मध्य प्रदेश

कान्हा टाइगर रिजर्व में फ्रंटलाइन स्टॉफ को कराया गया पार्क भ्रमण

14Views

मंडला

  मंडला कान्हा टाइगर रिजर्व में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कान्हा टाइगर रिज़र्व के 250 फ्रंटलाइन स्टॉफ एवं उनके परिवारजनों को निशुल्क पार्क भ्रमण कराया गया जिसके लिए जिप्सी,जिप्सी ऐसोसिएशन द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गई|उक्त कार्यक्रम में कान्हा टाइगर रिज़र्व के खटिया गेट , मुक्की गेट से, सरही se लोगो को पार्क भ्रमण कराया गया, मुक्की गेट में क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिज़र्व श्री एस. के. सिंह द्वारा, खटिया गेट में उप संचालक कान्हा टाइगर रिज़र्व श्री पुनीत गोयल द्वारा झंडी दिखाकर वाहनों को पार्क भ्रमण हेतु रवाना किया गया, उक्त कार्यक्रम में सभी फ्रंटलाइन स्टॉफ व उनके परिवारजनों ने प्रसन्नतापूर्वक भाग लिया

admin
the authoradmin