क्लास में पिस्तौल लहराते हुए घुस गया पूर्व छात्र, मच गया हड़कंप, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया

तिरुवनंतपुरम
केरल के त्रिशूर में मंगलवार को एक निजी स्कूल का पूर्व छात्र वहां बंदूक लहराते हुए घुसा और कर्मचारियों एवं छात्रों को आतंकित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। स्कूल के कर्मचारी के अनुसार, पूर्व छात्र ने संस्थान के अंदर इधर उधर घूमने के बाद कई गोलियां भी चलाईं। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जगन नामक एक पूर्व छात्र त्रिशूर में विवेकोदयम स्कूल पहुंचा। कर्मचारी कक्ष में घुसने के बाद उसने अपने बैग से बंदूक निकाली तथा कई कक्षाओं में जाकर छात्रों और कर्मचारियों को आतंकित किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है। घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी वी. आर. कृष्ण तेजा स्कूल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि इस तरह का यह इकलौता मामला है । उन्होंने अभिभावकों से चिंता नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में हैं। तेजा ने संवाददाताओं को बताया, ''एक पूर्व छात्र स्कूल आया था। वह मानसिक रूप से थोड़ा अस्थिर लग रहा था। उसने अपनी पिस्तौल से दो या तीन गोलियां चलाईं। स्कूल प्रशासन ने हमें यही बताया है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस तरह की यह एकमात्र घटना है और जांच जारी है। चिंता की कोई बात नहीं है। हम सभी यहीं हैं। उसे चिकित्सक के पास ले जाया जाएगा।''
आरोपी की उम्र का अभी पता नहीं चला है। कर्मचारी कक्ष के अंदर बैठे आरोपी की तस्वीरें टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित हुई हैं जिसमें वह अपने बैग से बंदूक निकालकर उसे लहराते हुए दिख रहा है।
You Might Also Like
अन्य देशों के विकास पर भारत डाल सकता है सकारात्मक प्रभाव, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है सरकार का फोकस: राजनाथ सिंह
नई दिल्ली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने FICCI के एजीएम ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती...
स्टालिन सरकार ने चक्रवात प्रभावित लोगों के लिए मदद का किया एलान, राशन की दुकानों पर 6000 रुपये का होगा भुगतान
चेन्नई तमिलनाडु सरकार ने गुजरे हुए मिचौंग चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए 6,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा...
देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: अमित शाह बोले-उत्तराखंड में निवेश करना सबसे सुरक्षित
देहरादून देहरादून के एफआरआई में आयोजित डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे।...
हाई कोर्ट की ओरेवा ग्रुप को फटकार, पीड़ित परिवारों को पेंशन देने की भी वकालत; कहा- उम्रभर करनी होगी मदद
अहमदाबाद गुजरात हाई कोर्ट ने मोरबी में 30 अक्टूबर, 2022 को हुए सस्पेंशन ब्रिज हादसे को लेकर स्वत: संज्ञान लेते...