मुंबई,
प्रोडक्शन हाउस एसेसलवी सिनेमा ने अपनी अगली फिल्म 'द पैराडाइज' का ऐलान कर दिया है। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म का ऐलान दिलचस्प पोस्टर के साथ किया गया। फिल्म द पैराडाइज में म्यूजिक की कमान रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है।
फिल्म द पैराडाइज में अभिनेता नानी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म पैराडाइज के निर्माता एसएलवी प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "हैदराबाद की धड़कनें पूरी दुनिया में गूंजेंगी। द पैराडाइज में रॉकस्टार अनिरुद्ध का म्यूजिक है, निर्देशक श्रीकांत ओडेला है और फिल्म में मुख्य कलाकार नानी हैं। शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।यह फिल्म तीन शानदार ताकतों का मिलाजुला परिणाम होगी: नेचुरल स्टार नानी, निर्देशक श्रीकांत ओडेला, और रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर।'
तेलुगु और तमिल सुपरस्टार नानी इन दिनों शानदार सफलता की राह पर हैं। उनके पिछले फिल्में जैसे 'सारिपोढा शनिवाराम' और 'दसरा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, और अब 'द पैराडाइज' उनके इस बेहतरीन सफर में एक और महत्वपूर्ण जुड़ाव है। नानी की आने वाली फिल्म 'द पैराडाइज' में एक और धमाल होने वाला है, जिसे निर्देशक श्रीकांत ओडेला बना रहे हैं। नानी और श्रीकांत ओडेला की ये दूसरी बार साझेदारी है और दोनों की जोड़ी पहले भी सफल साबित हो चुकी है।
You Might Also Like
Ed Sheeran started performing on Church Street in Bangalore, police stopped him
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन इस वक्त भारत में हैं। 'शेप ऑफ यू' और 'परफेक्ट' जैसे गानों के लिए फेमस सिंगर...
मैं कपिल शर्मा जितना मशहूर हो गया तो पागल हो जाऊंगा : राजीव ठाकुर
मुंबई कपिल शर्मा के व्यवहार पर अकसर ही सवाल उठते रहे हैं। उन्हें घमंडी और रूड बताया जाता रहा है।...
महाकुंभ में शिवांगी जोशी, संगम में लगाई डुबकी
प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में सितारों का भी मेला लगा है। राजकुमार राव से लेकर पंकज...
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का ट्रेलर रिलीज, दिखाया है कि डायनासोर का अंत होने वाला है
लॉस एंजेलिस 'जुरासिक वर्ल्ड' फ्रैंचाइज की नई फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह इस फ्रैंचाइज...