कोहली के टेस्ट संन्यास से हर क्रिकेट प्रेमी को निराशा, जावेद अख्तर, बोले- ‘आपमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है’

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान ने हर क्रिकेट प्रेमी को निराश कर दिया है। हर कोई उनके संन्यास पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दे रहा है। इस कड़ी में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया, और कहा कि उन्हें लगता है कि विराट में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। जावेद अख्तर ने अपने 'एक्स' पोस्ट में लिखा- ''जाहिर है विराट को बेहतर पता है, लेकिन इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक के रूप में मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले संन्यास लेने से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।''
जावेद के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
इससे पहले, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पति विराट के रिटायरमेंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने 'इंस्टाग्राम' स्टोरी सेक्शन में अपने विचार साझा करते हुए लिखा, ''इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कुछ कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख कर भी खत्म न हो।''
इससे पहले एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट की थी जिसमें वह और विराट स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट है।
इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ''लोग आपके रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे… लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे… और वह अटूट प्यार, जो आपने इस खेल को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे। आपको इस सबके बीच आगे बढ़ते देख मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मुझे हमेशा लगता था कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से सफेद कपड़ों (टेस्ट फॉर्मेट) में विदा लेंगे… लेकिन आपने हमेशा दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने अपने संन्यास के हर पल को कमाया है।''
You Might Also Like
एमएलसी 2025: काइल मेयर्स पर भारी पड़ी मोनांक पटेल की पारी, एमआई न्यूयॉर्क ने खोला जीत का खाता
न्यूयॉर्क एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के नौवें मैच में सिएटल ऑर्कस के खिलाफ सात विकेट से दमदार...
डब्ल्यूबीबीएल-11: मेलबर्न रेनेगेड्स को बड़ा झटका, इस सीजन नहीं खेलेंगी स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज
मेलबर्न मेलबर्न रेनेगेड्स की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज कंधे की चोट के चलते विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) सीजन का 11वां...
मेक्सिको ने को टीएंडटी स्टेडियम में सूरीनाम के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की
टेक्सास मेक्सिको ने गुरुवार (आईएसटी) को टीएंडटी स्टेडियम में सूरीनाम के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की। इसी के साथ...
20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले जो रूट ने भारतीय टीम को दी चेतावनी, टीम का रिकॉर्ड दमदार
नई दिल्ली इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर से एक बड़ी सीरीज के लिए तैयार हैं। वे...