शुभांशु शुक्ला को कल लेकर अंतरिक्ष स्टेशन मिशन पर जाएगा ड्रैगन कैप्सूल, NASA ने घोषित की नई तारीख

नई दिल्ली
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए जाने वाले एक्सिओम-4 (Axiom-4) मिशन को कई बार टाले जाने के बाद अब इसकी नई तारीख आ चुकी है। NASA और स्पेसएक्स के इस एक्सिओम मिशन को अब 25 जून को लॉन्च करने की तैयारी है। यहां भारत और भारतीयों के लिए खास बात यह है कि इस मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं। इस मिशन को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा।
NASA के मुताबिक एक्सिओम मिशन 4 को 25 जून को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:10 बजे लॉन्च किया जा सकता है। यह चौथा निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन है। इसे कई बार स्थगित हो चुका है। इससे पहले इस मिशन को 29 मई को लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से इसे टाल दिया गया।
अब तक 6 बार टल टुका है मिशन
एक्सिओम-4 मिशन को अब तक 6 बार टाला जा चुका है। पहले यह मिशन 29 मई को शुरू होने वाला था, लेकिन मौसम की वजह से इसे 8 जून तक के लिए टाल दिया गया। बाद में, फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव के कारण तारीख 10 जून और फिर 11 जून कर दी गई। इसके बाद, तकनीकी खराबी के कारण इसे 19 जून और फिर 22 जून के लिए स्थगित कर दिया गया।
कल दोपहर में रवाना होगा मिशन
NASA ने अपने बयान में कहा है कि एक्सिओम मिशन को अब 25 जून को सुबह 2:31 बजे EDT (पूर्वी डेलाइट टाइम) पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च किया जाएगा। यानी भारत के शुभांशु शुक्ला को ले जाने वाला अंतरिक्ष दल बुधवार की दोपहर 12:10 बजे (भारतीय मानक समय) पर उड़ान भर सकता है।
लॉन्चिंग के अगले दिन करेगा डॉक
यह मिशन NASA के केनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लॉन्च होगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने आगे कहा कि क्रू स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में परिक्रमा प्रयोगशाला तक जाएगा। डॉकिंग का समय 26 जून (गुरुवार) को लगभग 7 बजे निर्धारित किया गया है। NASA जल्द ही अधिक जानकारी शेयर करेगा।
किस देश से किसे किया गया शामिल?
एक्सिओम-4 मिशन एक निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन है। इस मिशन में अमेरिका से डॉ. पेगी व्हिटसन मिशन कमांडर हैं। पोलैंड से स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू (दोनों मिशन विशेषज्ञ) शामिल हैं। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को पायलट बनाया गया है।
You Might Also Like
ICMR की रिपोर्ट में खुलासा: जरूरत से दोगुना नमक खा रहे हैं भारतीय, सेहत पर मंडरा रहा खतरा
नई दिल्ली नमक खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि यह शरीर के लिए भी काफी जरूरी होता है. बिना...
CSE की चेतावनी अगर समय रहते प्रदूषण पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह स्वास्थ्य और खेती पर गहरा असर डालेगा
नई दिल्ली भारत के बड़े शहरों जैसे कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में इस गर्मी (2025) में जमीन के...
भारतीय कपड़ा उद्योग में जापानी निवेश की संभावना बढ़ी, AEPC ने जताया भरोसा
नई दिल्ली एईपीसी ने कहा कि कपड़ा उद्योग में भारत और जापान की कंपनियों के बीच सहयोग बढ़ाने के व्यापक...
ममता बनर्जी का सड़क पर विरोध: बोलीं- मुझे डिटेनशन सेंटर भेजो
कोलकाता पश्चिम बंगल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा शासित राज्यों में बंगाली बोलने वाले लोगों के साथ...