बायपास और रिंगरोड का निर्माण समय-सीमा में पूरा कराएं : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस रीवा में रीवा बायपास के विस्तार कार्य तथा रिंगरोड निर्माण की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा बायपास का निर्माण पूरा होने के बाद फोरलेन की मुख्य सड़क के साथ दोनों ओर दो-दो लेन की सर्विस रोड की सुविधा मिलेगी। इस बायपास से 8 लेन की सड़क से आवागमन होगा। वर्तमान सड़क को चौड़ा करने के लिए तेजी से कार्य पूरा करें। बिजली, पोल तथा पेयजल की पाइपलाइन की शिफ्टिंग तत्काल कराएं। माह नवम्बर तक बीहर नदी में ब्रिज और नहर में ब्रिज का कार्य पूरा कराएं। रेलवे ओवर ब्रिज का भी काम तेजी से पूरा कराएं। सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करें। आयुक्त नगर निगम पेयजल की पाइपलाइन की शिफ्टिंग तथा अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही करें।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बेला से सिलपरा रिंग रोड बहुत महत्वपूर्ण सड़क है। इसके अधिकांश भाग का कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्यों को माह दिसम्बर तक पूरा कराएं। अधूरे अण्डरपास तथा पुलों का निर्माण तेजी से पूरा करें। रीवा-सीधी हाइवे के शेष भाग को फोरलेन बनाने का कार्य तत्काल शुरू कराएं। बैठक में एनएचआई के प्रतिनिधि ने बताया कि रीवा से मोहनिया टनल तक फोरलेन निर्माण के लिए टेण्डर की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह सोन नदी पर मेजर ब्रिज के साथ सर्रा से सीधी तक फोरलेन निर्माण के लिए 430 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें वन विभाग की अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
You Might Also Like
पीके का फंडा’ की पहली प्रति राज्यपाल को भेंट
पीके का फंडा' की पहली प्रति राज्यपाल को भेंट प्रवीण कक्कड़ ने माँ की स्मृति को किया समर्पित भोपाल/इंदौर प्रख्यात...
पुजारी का सामाजिक बहिष्कार और बच्चों की पढ़ाई पर रोक, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
उज्जैन बड़नगर तहसील के पीर झलार गांव में खाप पंचायत जैसा मामला सामने आया है। यहां मंदिर में हुई सामाजिक...
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 : पुरस्कार समारोह, मध्यप्रदेश के 8 शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा सम्मान
भोपाल नई दिल्ली में गुरुवार 17 जुलाई को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के मुख्य आतिथ्य एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी...
हरियाणा कैबिनेट की बैठक 1 अगस्त को, मानसून सत्र पर होगी चर्चा
चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने एक अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से ये...