एक युवक के लिए घर की सफाई ने उसकी किस्मत बदल दी, एक ही झटके में 80 करोड़ का मालिक बन गया बेटा

नई दिल्ली
एक युवक के लिए घर की सफाई ने उसकी किस्मत बदल दी। उसे अपने पिता के पुराने कागजातों में एक शेयर सर्टिफिकेट मिला, जिसे देखकर उसने सोचा कि ये पुराने और बेकार होंगे। लेकिन जब उसने इनकी जांच की, तो पता चला कि ये शेयर 1990 के दशक में खरीदे गए थे और आज उनकी कीमत लगभग ₹80 करोड़ हो गई है। सौरभ दत्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, दोस्तों मेरे पिता ने यह शेयर 1990 में खरीदे थे और तब इन शेयरों की कीमत 1 लाख रुपये थी। शेयर खरीदने के बाद सौरभ के पिता भूल गए और ये पेपर घर के एक कोने में करीब 3 दशक से भी ज्यादा समय से पड़े रहे और आज जब बेटे के हाथ पेपर लगे तो एख ही झटके में सब कुछ बदल गया। आज इन शेयर्स की मार्केट वैल्यू करीब 80 करोड़ रुपये है।
किस कंपनी के हैं ये शेयर?
ये शेयर 'जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड' के थे, जिसे बाद में 'JSW स्टील' में विलय कर दिया गया। सौरभ के पिता ने करीब 5,000 शेयर खरीदे थे। विलय के बाद, इनकी संख्या बढ़कर 80,000 हो गई और फिर 2017 में हुए स्टॉक स्प्लिट के बाद ये 8 लाख शेयर हो गए। आज इनकी कीमत लगभग ₹80 करोड़ है।
सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रिया
सौरभ ने इस कहानी को सोशल मीडिया पर साझा किया, तो यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। किसी ने कहा कि इस पर 30% टैक्स लगेगा, तो किसी ने बताया कि जिंदल विजयनगर स्टील का आईपीओ 1990 के अंत में आया था। एक यूजर ने लिखा, 'एक ही स्टॉक में ₹1 लाख निवेश करने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से अमीर रहा होगा।'
कैसे बढ़ी इन शेयरों की कीमत?
जिंदल विजयनगर स्टील के शेयरों की कीमत में यह उछाल कई चरणों के बाद दिखा। साल 2005 में जिंदल विजयनगर स्टील का जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में विलय हो गया और इसमें अदला-बदली अनुपात 1:16 था। इसका मतलब है कि जिंदल विजयनगर स्टील के 1 शेयर के बदले जेएसडब्ल्यू ने 16 शेयर दिए थे। इसके बाद साल 2017 में जेएसडब्ल्यू स्टील ने अपने स्टॉक को स्प्लिट भी किया, जिसका अनुपात 1:10 था। इसका मतलब एक शेयर को कंपनी ने 10 शेयरों में विभाजित कर दिया।
You Might Also Like
अहमदाबाद Air India क्रैश मामले में डीएनए टेस्ट से 247 पीड़ितों की पहचान, 232 शव परिजनों को सौंपे गए
अहमदाबाद अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 247 पीड़ितों की पहचान...
ईरान नहीं भूला यारी, भारत के लिए खोला एयरस्पेस, 1000 नागरिक पहुंच रहे दिल्ली
इजरायल ने सभी फ्लाइट्स के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस ईरान नहीं भूला यारी, भारत के लिए खोला एयरस्पेस, 1000...
सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा न मिलने पर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी
श्रीनगर सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा न मिलने पर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। नेशनल...
NASA ने टाल दी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग, ये मिशन पोलैंड और हंगरी के साथ-साथ भारत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण
नई दिल्ली नासा ने एक्सिओम मिशन 4 को एक बार फिर टाल दिया है। ये मिशन पोलैंड और हंगरी के...