बक्सर
पटना में कुख्यात चंदन हत्याकांड में हर पल एक नए तार जुड़ने की बातें सामने आ रही है। इसी कड़ी यह भी सामने आ रहा है कि शहर के गोलंबर के पास करीब 14 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस जमीन से जुड़े एक सफेदपोश का नाम सामने आ रहा है जो इस कांड की एक कड़ी हो सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पैरोल से निकलने बाद चंदन मिश्रा औद्योगिक थाना का रोज चक्कर लगाता था।
इसके बाद वह जमीन से जुड़े मामलों पर ध्यान दे रहा था। इसी दौरान गोलंबर से आगे करीब चौदह कट्ठा जमीन का मामला उसके यहां आया। जिसमें चंदन मिश्रा दिलचस्पी लेने लगा था। इसे लेकर वह हर संभव प्रयास करने लगा। तभी सारे ग्रह नक्षत्र एक साथ जुटने लगे और पारस हॉस्पीटल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बक्सर जिले का बलंबत सिंह भी इस जमीन से जुड़ा था जिसका हत्याकांड में नाम आया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। जल्द ही हत्याकांड से जुड़े तार खुलकर सामने आ जाएंगे।
एक रात पहले अपराधियों ने नशे का किया था सेवन
पटना के पासर अस्पताल में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से एक रात पहले अपराधियों ने जमकर नशे का सेवन किया। इसके बाद अहले सुबह सभी पारस अस्पताल के समीप पहुंचे। शूटरों के सरगना तौसीफ का इशारा मिलते ही उसके गुर्गे अस्पताल के अंदर दाखिल हुए।
एक सोना लुटेरा गिरोह का करीबी है शेरू
चंदन हत्याकांड में दूसरे दूसरे गैंगस्टर शेरू का नाम सामने आया है वो एक बड़े सोना लुटेरा गिरोह का भी करीबी है। बेउर जेल में बंद रहने के दौरान ही उसकी दोस्ती सोना लुटेरा से हुई थी। इसके बाद उसने अपने गुर्गों के जरिये कई बार सोना लुटेरा की मदद भी की।
You Might Also Like
झारखंड में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद
बोकारो झारखंड के माओवादी प्रभावित बिरहोड़ेरा जंगल में बीते शनिवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार...
पटना में नाले से मिला युवक का शव, लापता था 13 दिन से, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
पटना पटना की राजधानी के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य बिहार कॉलोनी निवासी 13 दिनों से लापता मंजेश कुमार...
चंदन मिश्रा हत्याकांड: STF ने तौसीफ-नीशू समेत चार शूटरों को दबोचा, एक आरोपी घायल
पटना पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए हत्याकांड में बिहार पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की...
राजद का पलटवार: ‘भाजपा-नीतीश सरकार चाहिए हर हाल में’ बयान पर बदली रणनीति
पटना रविवार सुबह करीब 11:00 राष्ट्रीय जनता दल के फेसबुक पेज पर एक कविता का वीडियो शेयर किया गया। कविता...