सीबीएसई : छिंदवाड़ा की अंशिका पवार को 10वीं में 99% अंक, भोपाल की आशमी राय को 12वीं में 97.40% मार्क्स मिले

भोपाल
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है। अजमेर रीजन का देश में 10वां स्थान है। वहीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के करीब 2 घंटे बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी।
राजधानी भोपाल में 10वीं व 12वीं में करीब 15 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं।12वीं में छह हजार तो 10वीं में सात हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इस साल भोपाल रीजन के 10वीं का 90.58 प्रतिशत रहा,जबकि पिछले साल 93.12 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे।इस साल 10वीं का परिणाम 2.59 प्रतिशत कम परिणाम रहा। वहीं इस साल भोपाल रीजन 12वीं का परिणाम 82.46 प्रतिशत परिणाम रहा, जबकि पिछले साल 87.33 प्रतिशत रहा था, यानी इस साल 4.87 प्रतिशत कम परिणाम रहा।इसमें केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में 152 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।इसमें 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।वहीं 64 विद्यार्थियें ने 75 से 90 प्रतिशत तक अंक हासिल किए हैं।इसमें कला संकाय की कविका शर्मा ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर केंद्रीय विद्यालय की टापर बनी हैं।वहीं विज्ञान संकाय में यशस्वी तिवारी 95.2 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टापर बनें हैं।वहीं कामर्स संकाय में छात्रा डाली छीपा 93.8 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टापर बने हैं।बता दें कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा फरवरी से मार्च तक आयोजित की गई थी।
कविका शर्मा 96.2% प्रतिशत
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की छात्रा कविका शर्मा 96.2% प्रतिशत लाकर टॉपर बनी हैं। कविका का कहना है कि इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाई लेकिन आनलाइन स्टडी में इंटरनेट का उपयोग किया। हर रोज 5 से 6 घंटे की लगातार पढ़ाई कर सेल्फ स्टडी और कांसेप्ट क्लियर कर सफलता पाई।
सभी 17 रीजन का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा। पिछली बार से रिजल्ट 0.48 प्रतिशत अधिक है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 92.71 छात्र और 94.75 छात्राएं पास हुए है। सबसे ज्यादा रिजल्ट त्रिवेंद्रम रीजन का रहा है। यहां पर 99.75 प्रतिशत बच्चे पास हुए। दिल्ली ईस्ट रीजन में 94.45 प्रतिशत और दिल्ली वेस्ट रीजन में रिजल्ट 94.18 प्रतिशत रहा।
वहीं, भोपाल रीजन में गर्वमेंट स्कूल का रिजल्ट 74.21 प्रतिशत, इंडीपेंडेंट स्कूल का 91.03 प्रतिशत, जेएनवी का 99.29 प्रतिशत और केंद्रीय विद्यालय का 98.25 प्रतिशत रिजल्ट रहा। कैटेगिरी के अनुसार मध्य प्रदेश में सामान्य कैटेगिरी के 93.97प्रतिशत, अनुसूचित जाति के 89.43 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के 77.79 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग के 89.82 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
You Might Also Like
मंत्री सारंग ने ली सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक
भोपाल सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के...
सिपरी सॉफ्टवेयर से प्रभावित हुआ महाराष्ट्र का दल, फील्ड विज़िट में देखा ग्राउंड इम्पैक्ट
भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल से महाराष्ट्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के...
जल संरक्षण के क्षेत्र में प्रदेश को बड़ी सफलता, खंडवा बना देश-प्रदेश का टॉप जिला
भोपाल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान मध्यप्रदेश में जल संरक्षण के संकल्प के लिये...
उर्दू पाण्डुलिपियाँ 9 जुलाई तक आमंत्रित
भोपाल मध्यप्रदेश उर्दू साहित्यकारों एवं शायरों से वर्ष 2025-26 के लिए उनकी पाण्डुलिपियों के प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता प्राप्त...