चौथे दिन का खेल खत्म तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए बनाए 21 रन, भारत ने रखा है 371 का लक्ष्य

चौथे दिन का खेल खत्म तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए बनाए 21 रन, भारत ने रखा है 371 का लक्ष्य
रिकॉर्ड्स की बरसात ! दोनों पारियों में शतक लगाकर पंत ने रचा कीर्तिमान, टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बना बोझ
हेडिंग्ले टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर भारत, राहुल और पंत ने किया अंग्रेजों की नाक दम
लीड्स
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत ड्राइविंग सीट पर रहा। भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का मुश्किल टारगेट दिया है। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 ओवर में बिना विकेट खोए 21 रन जुटाए। जैक क्रॉली 12 और बेन डकेट 9 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 96 ओवर में 364 रन जोड़े। केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) ने शतक लगाकर अंग्रेजों की नाक में दम किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की दमदार साझेदारी की। रविंद्र जडेजा ने 25 और करुण नायर ने 20 रनों का योगदान दिया। कप्तान शुभमन गिल (8) और शार्दुल ठाकुर (4) समेत छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। भारत ने सोमवार को 264 रन जोड़कर आठ विकेट गंवाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और प्रसिद्ध कृष्णा का खाता नहीं खुला। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से, जोश टंग तीन-तीन विकेट जबकि शोएब बशीर ने दो विकेट लिए। क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।
चौथे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद पंत और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला. दोनों ने शतक लगाया. पंत 118 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि केएल राहुल के बल्ले से 137 रन आए. लेकिन 333 के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरा. इसके बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. यानी 31 रन बनाने में भारत के 5 विकेट गिर गए.
मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 6 रनों की लीड हासिल हुई थी. अब इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी 21/0 (6 ओवर)*
भारत की दूसरी पारी 364/10 (96 ओवर)
भारत की पहली पारी 471/10 (113 ओवर)
भारत की पहली पारी 465/10 (100.4 ओवर)
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट 2025 की दोनों पारियों में शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में खास जगह बना ली है. पहली पारी में पंत ने शानदार 134 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 118 रन आए.
यह कारनामा करने वाले पंत भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है. उनसे पहले यह उपलब्धि विजय हज़ारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने हासिल की थी. हालांकि पंत ने इस सूची में एक खास रिकॉर्ड भी जोड़ा है. वह इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
इतना ही नहीं, पंत एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे नामित विकेटकीपर हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम था, जिन्होंने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे.
पंत की यह पारी न सिर्फ भारत को मैच में बनाए रखने के लिए अहम रही, बल्कि उनके करियर के लिहाज़ से भी मील का पत्थर साबित हुई. टीम की मुश्किल स्थिति में संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए, उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं.
लोअर ऑर्डर बना बोझ
मुकाबले में टीम इंडिया का मिडिल और लोअर ऑर्डर सवालों के घेरे में है. दोनों ही पारियों में भारत का निचला क्रम बिखरा नजर आया. पहली पारी में 41 रन बनाने में भारत के 7 बल्लेबाज आउट हो गए. यही हाल दूसरी पारी में भी देखने को मिला. जब महज 31 रन बनाने में 6 विकेट भारत ने गंवाए.
पूरी तरह फेल रहा मिडिल-लोअर ऑर्डर
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की थी. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 430-4 था. जब शुभमन गिल का विकेट गिरा. इसके बाद 471 रन पर पूरी टीम सिमट गई. यानी 41 रन बनाने में भारत ने 7 विकेट गंवाए. यही हाल दूसरी पारी में भी देखने को मिला. जब एक समय भारत का स्कोर 333-5 था, जब शतकवीर केएल राहुल का विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद 364 पर फिर भारतीय पारी सिमट गई. यानी 31 रन बनाने में 6 विकेट गिर गए. इसमें एक ही ओवर में 3 झटके भी लगे. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से इंग्लैंड के सामने 400 से ज्यादा का लक्ष्य रखेगी लेकिन अब उसके पास 371 का लक्ष्य है.
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मैड्रिड में निवेशकों संग वन-टू-वन चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मैड्रिड में निवेशकों संग वन-टू-वन चर्चा निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश का बनाया मन : मुख्यमंत्री...
ICMR की रिपोर्ट में खुलासा: जरूरत से दोगुना नमक खा रहे हैं भारतीय, सेहत पर मंडरा रहा खतरा
नई दिल्ली नमक खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि यह शरीर के लिए भी काफी जरूरी होता है. बिना...
WHO की HIV की नई दवा को मंजूरी…साल में 2 बार लगाने की जरूरत, एक मील की पत्थर की तरह साबित …….
नई दिल्ली विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ह्यूमन इम्युनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम (HIV) की रोकथाम के लिए लेनाकापाविर (Lenacapavir) के इस्तेमाल...
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की रैंकिंग आज जारी होगी, राष्ट्रपति मूर्मू से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कार मिलेंगे
इंदौर स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की रैंकिंग आज गुरुवार को जारी होगी। दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू की मौजूदगी...