सोनम से मिलने भाई पहुंचा गाजीपुर, कहा- अगर बहन दोषी हो तो फांसी दे दो, मेघालय पुलिस का हो रहा इंतजार

मेघालय
देश भर में चर्चा का विषय बना मेघालय में गायब हो गए इंदौर के हनीमून कपल का मामला सोमवार की सुबह उस समय नए मोड़ पर पहुंच गया जब लापता युवती सोनम यूपी के गाजीपुर में मिल गई। उसने खुद परिवार वालों को फोन कर अपने गाजीपुर में एक चाय की दुकान पर होने की जानकारी दी। इसके बाद परिवार ने पुलिस वालों को बताया और पुलिस ने सोनम को गाजीपुर के वन स्टाप सेंटर पर पहुंचाया है। पूरा मामला मेघालय से जुड़ा होने के कारण वहां की पुलिस को जानकारी दे दी गई है। मेघालय से पुलिस के आने पर सोनम उनके हवाले कर दी जाएगी। इससे पहले सोनम का भाई गोविंद इंदौर से गाजीपुर के वन स्टाप सेंटर पर बहन से मिलने पहुंचा। उसके पहुंचते ही मीडिया ने उसके ऊपर सवालों की बौछार कर दी। पिता के ही बयान को आगे बढ़ाते हुए भाई ने साफ किया कि बहन बेकसूर है। हालांकि यह भी कहा कि अगर बहन दोषी है तो फांसी पर चढ़ा दी जाए।
भाई ने कहा कि जो भी दोषी हो उसे सख्त सजा मिले। कहा कि उसे नहीं मालूम कि बहन गाजीपुर कैसे पहुंची। उन्होंने निवेदन किया कि उसे पहले अपनी बहन से मिलने दें। कहा कि सोनम पर जो आरोप लग रहा है उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। कहा कि मीडिया ही आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि वह यात्रा करके आ रहे हैं उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर सोनम की गलती हो तो उसे फांसी दे दी जाए। फिलहाल वह सबसे पहले सोनम से मिलना चाहते हैं।
वहीं, सोनम की मां ने कहा कि बेटी मिलने के बाद कोई बहुत बड़ी खुशी तो हम लोगों को हो नहीं रही है। दामाद की मौत की खबर से हम लोग पहले से दुखी हैं। अब बेटी मिली है तो क्या सच्चाई है वह सामने आ सकेगी। अभी हम लोग क्या बता सकते हैं कि क्या हुआ था। कोई अभी तक बेटी से नहीं मिला है। अभी तो जो पुलिस कह रही है, वहीं हम लोग सुन रहे हैं। बेटी से बात होने पर ही पूरी बात पता चल सकेगी।
फिलहाल गाजीपुर पुलिस को मेघालय पुलिस का इंतजार है। उसके आते ही सोनम को उनके हवाले कर दिया जाएगा। गाजीपुर पुलिस ने फिलहाल अपनी तरफ से सोनम से पूछताछ तो नहीं की है लेकिन सूत्रों की मानें तो सोनम में बातचीत में खुद को बेगुनाह बताया है। वह रट लगा रही है कि उसका अपहरण किया गया था। वह गाजीपुर तक कैसे पहुंची यह भी नहीं बता रही है।
You Might Also Like
चाइना के विदेश मंत्री से एनएसए अजीत डोभाल की मुलाकात, आतंकवाद के मुद्दे पर दिया सख्त मैसेज
नई दिल्ली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात में सभी...
इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 14 शहरों के लिए सभी उड़ानें स्थगित कर दी
नई दिल्ली ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव पर फिलहाल युद्धविराम की कोशिशें चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रांत प्रचारक बैठक दिल्ली में 4 से 6 जुलाई तक
नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक प्रांत प्रचारक बैठक 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली के केशवकुंज संघ कार्यालय...
रिपोर्ट :भारत में 2075 तक एक तिहाई आबादी 60 वर्ष की होगी, जो वर्तमान 11% से काफी अधिक
नई दिल्ली भारत की युवा आबादी को देश की ताकत माना जाता है। देश की सियासत से लेकर सामाजिक ताने...