पटना में नाले से मिला युवक का शव, लापता था 13 दिन से, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

पटना
पटना की राजधानी के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य बिहार कॉलोनी निवासी 13 दिनों से लापता मंजेश कुमार का शव कॉलोनी के पीछे नाले से बरामद किया गया है। मृतक के शव मिलने की जानकारी होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मंजेश कुमार पटना एम्स के सामने एक दवा मेडिकल में काम करते थे। शव मिलते ही परिजनों और मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा। उनकी पत्नी, दो बच्चे और परिवार के अन्य लोग रोने-बिलखने लगे। वहीं, दर्जनों लोगों की भीड़ ने मौके पर जमकर हंगामा किया और फुलवारी शरीफ थाना पुलिस से तीखी झड़प हो गई।
आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि मंजेश की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है और पुलिस अब तक हत्यारों को पकड़ने में नाकाम रही है। लोगों का कहना था कि पुलिस को पहले ही घटना के बारे में जानकारी दी गई थी कि वह लापता हैं, लेकिन पुलिस उसे बरामद नहीं कर पाई। घटनास्थल पर पहुंचे फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद शाहबाज आलम ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। मौके पर तनाव का माहौल बना रहा।
परिजन बोले- मंजेश को अगवा कर मार डाला
परिजनों ने बताया कि मंजेश कुमार छह जुलाई की शाम अचानक लापता हो गए थे। वह एम्स के पास स्थित एक दवा दुकान में काम करते थे। परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शिवाला से बिहटा के नेउरी के बीच लगातार खोजबीन की। शनिवार को भी उनका मोबाइल लोकेशन शिवाला में ही ट्रेस किया गया था। इसके बाद कॉलोनी के पीछे से गुजर रहे एक राहगीर ने नाले में शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान मृतक मंजेश कुमार के रूप में हुई। परिजनों का आरोप है कि यह साधारण मौत नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। उनका कहना है कि मंजेश को अगवा कर उसकी हत्या की गई और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नाले में फेंका गया है।
लापता होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव पानी में रहने के कारण काफी फूल गया था, जिससे शरीर पर चोट या अन्य निशान स्पष्ट नहीं हो पा रहे थे कि हत्या कैसे की गई। घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी बात नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि लापता होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। परिवार के लोगों का कहना है कि मंजेश पत्नी को यह कहकर गए थे कि वह कलम लाने जा रहे हैं, उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला।
You Might Also Like
लातेहार कोलफील्ड में आतंक: अपराधियों ने दो वाहनों को किया आग के हवाले
लातेहार झारखंड में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत मगध परियोजना में खनन कार्य कर रही एक आउटसोर्सिंग कंपनी के दो...
आरा में गंगा का कहर: जलस्तर बढ़ा, चार अंचलों के 18 स्कूल बंद
आरा भोजपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण स्थिति बिगड़ने लगी है। एक तरफ जहां लगातार...
बिहार में बीजेपी की होगी जीत: AAP सांसद संजय सिंह की भविष्यवाणी
रायपुर आप सांसद संजय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत की भविष्यवाणी की है। आप सांसद ने...
नीतीश को कुशवाहा की खुली चेतावनी: बेटे के जन्मदिन पर बोले- JDU नेतृत्व अब बदलें
पटना बिहार के सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो और कभी उनके काफी करीबी रहे उपेंद्र कुशवाहा...