भानु प्रताप की सलाह: बेटे का नाम कृष अंसारी से बदलकर कृष्ण रखिए – स्वास्थ्य मंत्री को दी नसीहत

रांची
हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र कृष अंसारी द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करे जाने की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो वायरल के बाद झारखंड की सियासत तेज हो गई है। वहीं, भाजपा नेता सह पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने इरफान अंसारी को सलाह तक दे डाली है।
भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की। इसमें उन्होंने कहा कि आप (इरफान अंसारी) तो मंत्री थे, बेटा को भी मंत्री का पावर दे दिये। शाही ने कहा कि, “बेटे का नाम अच्छा रखे हैं कृष, अगर कृष की जगह पर कृष्ण नाम होता तो और अच्छा होता। हम लोग इसे घर वापसी मानते। विचार कीजिए और कृष का नाम कृष्ण कर दीजिए। आइये हनुमान चालीसा पढ़ते हैं दोनों भाई।”
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बेटे की इस वायरल वीडियो को झूठा बताया है। उन्होंने कहा “मेरे पुत्र कृष अंसारी को लेकर जो बातें कुछ मीडिया माध्यमों और राजनीतिक मानसिकता के लोगों द्वारा फैलाई जा रही हैं, वह पूरी तरह निराधार, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण है। कृष एक पढ़ा-लिखा, संवेदनशील और होनहार छात्र है। वह अभी छुट्टियों में रांची आया हुआ है। उसने इंसानियत और संवेदनशीलता के भाव से किसी की तकलीफ कम करने की कोशिश की है। वह रिम्स में किसी निरीक्षण या नेतागीरी के लिए नहीं गया था। वह कुछ आदिवासी परिवारों की मदद करने के साथ ही अपने शिक्षक आदित्य कुमार झा के पिता को देखने गया था, जो रिम्स में भर्ती हैं।”
You Might Also Like
बिना बाईसी प्रथा के पेसा एक्ट नामंजूर: कुड़मी समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
रांची पुराना विधानसभा सभागार में रविवार को टोटेमिक कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा के बैनर तले पंचायती राज व्यवस्था पेसा कानून पर...
लातेहार कोलफील्ड में आतंक: अपराधियों ने दो वाहनों को किया आग के हवाले
लातेहार झारखंड में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत मगध परियोजना में खनन कार्य कर रही एक आउटसोर्सिंग कंपनी के दो...
आरा में गंगा का कहर: जलस्तर बढ़ा, चार अंचलों के 18 स्कूल बंद
आरा भोजपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण स्थिति बिगड़ने लगी है। एक तरफ जहां लगातार...
बिहार में बीजेपी की होगी जीत: AAP सांसद संजय सिंह की भविष्यवाणी
रायपुर आप सांसद संजय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत की भविष्यवाणी की है। आप सांसद ने...