बालों पर लगाएं मेथी दाना वाला हेयर मास्क, हर कोई पूछेगा लंबे-घने बाल पाने की ट्रिक

अच्छे बाल पाने के लिए केयर करना बहुत जरूरी है। बालों के झड़ने की समस्या के अलावा महिलाएं बालों के पतलेपन से परेशानी हैं। कुछ महिलाओं के बाल तो लंबे होते हैं लेकिन घने और मोटे न होने की वजह से स्कैल्प दिखाई देता है। ऐसे में अगर आप थिक हेयर ग्रोथ चाहती हैं तो बालों पर मेथी दाना और कलौंजी से बने हेयर मास्क को लगाना शुरू कर दें। यहां सीखिए मेथी दाना वाले हेयर मास्क को बनाने और लगाने का तरीका।
इस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए
2 चम्मच मेथी दाना
1 चम्मच कलौंजी
1 इंच अदरक
2 चम्मच चावल का आटा
जरूरत के मुताबिक पानी
कैसे बनाएं ये हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए मेथी दाना और कलौंजी के बीजों को पानी में भिगो दें। कम से कम 1 घंटे के लिए इन बीजों को पानी में भीगा रहने दें। भीगने के बाद ये बीज फूल जाएंगे। तो इन्हें ब्लेंडर जार में डालें। इसके साथ चावल का आटा भी डालें। ध्यान रखें की बीजों के साथ उसके पानी को भी ब्लेंडर में डालना है इसलिए भिगोते समय सिर्फ उतने ही पानी का इस्तेमाल करें जितने में बीज भीग जाएं और थोड़ा एक्सट्रा पानी बचे। अब अच्छे से इन तीनों चीजों को ब्लेंड कर लें। एक पेस्ट बन जाने के बाद इस मास्क को कॉटन कपड़े से छान लें। अगर मास्क ज्यादा पतला हो जाए तो चिंता न करें बस इसमें एक पका केला मिला दें। गाढ़ा हेयर मास्क तैयार है।
कैसे लगाएं
अगर आपने काफी दिनों से अपने बालों को वॉश नहीं किया है तो हेयर मास्क लगाने से पहले बालों को शैम्पू से साफ कर लें और फिर इन्हें 80 परसेंट तक सुखा लें। अब नम बालों पर इस मास्क को जड़ों से लेकर सिरे तक समान रूप से लगाएं। 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अच्छी तरह शैम्पू से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप महीने में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
You Might Also Like
चौथे दिन का खेल खत्म तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए बनाए 21 रन, भारत ने रखा है 371 का लक्ष्य
चौथे दिन का खेल खत्म तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए बनाए 21 रन, भारत ने रखा है 371 का...
ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने लगाया शतक, टीम इंडिया पहुंची 200 रन के पार
लीड्स हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाकर कमाल कर दिया।...
कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन से 8 दिन पहले टेनिस टूर्नामेंट क्वींस क्लब चैंपियनशिप जीती
लंदन स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने विंबलडन से ठीक पहले अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन...
टोक्यो 2020 ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम का अहम खिलाडी ललित उपाध्याय ने लिया सन्यास
नई दिल्ली अनुभवी फॉरवर्ड ललित उपाध्याय ने एक दशक से भी अधिक समय तक चले अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को...