मुंबई
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 8,076.84 करोड़ रुपये का लाभांश दिया। एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू और वित्त सचिव अजय सेठ की मौजूदगी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक सौंपा।
वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष सीएस शेट्टी की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8076.84 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा गया।"
एसबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15.90 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया। यह पिछले वर्ष वितरित 13.70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से अधिक है। एसबीआई ने पिछले साल सरकार को 6,959.29 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था।
2024-25 के दौरान, बैंक ने 70,901 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ अर्जित किया। पिछले वर्ष यह राशि 61,077 करोड़ रुपये थी, यानी इसमें 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
बैंक में किसकी हिस्सेदारी
एसबीआई में सरकार सबसे बड़ी हिस्सेदार है। उसके पास बैंक के करीब 57.42 फीसदी इक्विटी शेयर हैं। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के पास बैंक के 9.02% शेयर हैं और वह बैंक में सबसे बड़ी नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर है। बैंक के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टेड हैं। बीएसई पर बैंक का शेयर सोमवार को 820.05 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 898.80 रुपये और न्यूनतम स्तर 679.65 रुपये है।
You Might Also Like
Israel-Iran युद्ध पर लगी ब्रेक,शेयर बाजार ने लगा दी बड़ी छलांग, सेंसेक्स 900 अंक उछला
मुंबई 12 दिनों से चले आ रहे इजरायल और ईरान के बीच के तनावपूर्ण हालात आखिरकार थम गए हैं। दोनों...
इजरायल-ईरान युद्ध एक पखवाड़े और चला तो भारतीयों का रसोइयों के चूल्हे ठंडे हो सकते ……
नई दिल्ली इजरायल-ईरान युद्ध के बीच कहा जा रहा है कि भारतीयों के में घरों में चूल्हा ठंडा हो सकता...
तीनों देश सकल घरेलू उत्पाद के आकार के मामले में आज भारत से आगे: शोध
नई दिल्ली जापान की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ते हुए भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है...
शेयर बाजार में भूचाल, मिडिल-ईस्ट तनाव के बीच सेंसेक्स 700 और निफ्टी 170 अंक लुढ़का
मुंबई हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए भारी झटके के साथ हुई है। पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव...