अर्शदीप के बाद अब आकाशदीप की चोट से बढ़ी मुश्किलें, चौथे टेस्ट से बाहर होने की आशंका

नई दिल्ली
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है। ऋषभ पंत, अर्शदीप और अब आकाशदीप की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। अर्शदीप के बाद अब आकाशदीप भी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होने के कगार पर हैं। भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रनों से हार के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। सीरीज को बराबर करने के लिए भारत को चौथा मैच जीतना काफी जरूरी है लेकिन इस मैच से पहले खिलाड़ियों की इंजरी ने भारत को बदलाव के लिए मजबूर कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाले आकाशदीप ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं। लॉर्ड्स में खेले गए मैच के दौरान भी आकाशदीप को पीठ में दिक्कत हो रही थी। वह चौथे दिन दर्द में दिखे थे। तीसरे टेस्ट में आकाशदीप सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे।
आकाशदीप 23 जुलाई को होने वाले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। उनकी चोट ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्योंकि अर्शदीप सिंह को नेट सत्र के दौरान साइ सुदर्शन का एक शॉट बचाते समय बायें हाथ में चोट लगी थी। आकाशदीप और अर्शदीप के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हैं और उनके बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने पर संशय है।
आकाशदीप और अर्शदीप के चोटिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए हैं और इस वजह वह तीसरे टेस्ट से बाहर हुए थे। हालांकि चोटिल गेंदबाजों की संख्या बढ़ने के कारण भारत ने मैच से पहले आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है।
You Might Also Like
चौथे टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया, मैनचेस्टर में डाला डेरा
मैनचेस्टर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की 5 मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया रविवार को मैनचेस्टर पहुंची। यह...
WTC Final 2031 तक इंग्लैंड में ही होगा, ICC ने दी मेजबानी को मंजूरी
नई दिल्ली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जब से शुरू हुई है तब से इसका फाइनल मैच इंग्लैंड में ही खेला गया।...
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 : इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला रद्द
नई दिल्ली इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (डब्ल्यूसीएल) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द हो...
शुभमन गिल के बल्ले से इतिहास करीब, मोहम्मद यूसुफ का 19 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की कगार पर
नई दिल्ली भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन किया...