महाकाल के दरबार में बेटे संग पहुंची अभिनेत्री कुनिका सदानंद, कहा- धन्य हो गई दर्शन पाकर

उज्जैन
फिल्म अभिनेत्री कुनिका सदानंद मंगलवार को अपने बेटे अयान के साथ उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया और फिर नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया। करीब 7 वर्षों बाद बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं कुनिका ने कहा कि इतने वर्षों में मंदिर की व्यवस्थाएं और स्वरूप पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने कहा, “बाबा महाकाल के दर्शन कर धन्य हो गई हूं। सभी पर बाबा का आशीर्वाद बना रहे, यही मेरी कामना है।”
मंदिर प्रशासन की ओर से हुआ अभिनंदन
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि कुनिका सदानंद एक मशहूर अभिनेत्री, वकील, निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। मंदिर परिसर में उनके स्वागत व सत्कार की व्यवस्था अभिषेक शर्मा की ओर से की गई। दर्शन के दौरान कुनिका और उनके बेटे ने नंदी पर जल अर्पण किया और परिवार सहित शिव साधना की।
1988 में की थी करियर की शुरुआत
कुनिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘कब्रिस्तान’ से की थी। वह फिल्मों में खासतौर पर नकारात्मक और हास्य भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘बेटा’, ‘गुमराह’, ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।
टीवी और संगीत में भी बनाई पहचान
फिल्मों के अलावा कुनिका ने कई लोकप्रिय टीवी शोज़ जैसे ‘स्वाभिमान’, ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ में भी काम किया है। कम ही लोग जानते हैं कि वह एक प्रशिक्षित गायिका भी हैं।
You Might Also Like
अजय देवगन ने किया ऐलान, इस दिन आ रही है ‘सन ऑफ सरदार 2’
मुंबई इंतजार खत्म! बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फाइनली 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट पर से पर्दा उठा...
मोबाइल को करना है टीवी से कनेक्ट तो अपनाएं ये तरीके
टेक्नोलॉजी के तेजी होते विस्तार के कारण अब मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना काफी आसान हो गया है। मोबाइल...
टीवी सीरीज ‘फौजी 2.0’ म्यूजिक एल्बम लॉन्च
मुंबई, दूरदर्शन, वेव्स और निर्माता संदीप सिंह ने अपनी देशभक्ति टीवी सीरीज़ ' फौजी 2' के 100 एपिसोड्स पूरे होने...
ग्राउंडिंग या अर्थिंग की प्रथा को बढ़ावा दिया रकुल प्रीत सिंह ने
मुंबई, हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने वेलनेस रूटीन से जुड़ा एक खास...