ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इजरायल से वापस भेजा, जहाज भी जब्त, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी

तेल अवीव
ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इजरायल से वापस भेजा जा रहा है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा मिनिस्ट्री का कहना है कि गाजा जाने वाले जहाज को सीज भी कर लिया गया है। इसी जहाज पर ग्रेटा थनबर्ग सवार थीं। उनके साथ कुछ और ऐक्टिविस्ट थे और गाजा के लिए राहत सामग्री भी थी। इसके अलावा इजरायली विदेश मंत्रालय ने एक प्लेन की तस्वीर भी साझा की है। मंत्रालय का कहना है कि इसी प्लेन पर सवार होकर ग्रेटा थनबर्ग फ्रांस जा रही हैं। गाजा में लोगों के लिए मदद से लदे हुए जहाज में सवार होकर ग्रेटा थनबर्ग आई थीं। उस जहाज में थनबर्ग के अलावा 12 यात्री और सवार थे।
इजरायल का कहना है कि हमने इस जहाज को सीज कर लिया है क्योंकि वह बिना मंजूरी के गाजा में जा रहा है। इजरायल का कहना है कि किसी भी जहाज को यह अनुमति नहीं है कि वह गाजा की सीमा में प्रवेश करे। स्वीडन की ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का अब फ्रांस के लिए रवाना हो गई हैं। उन्हें इजरायली प्रशासन ने हिरासत में ले लिया और फिर तेल अवीव स्थित एयरपोर्ट ले जाया गया। थनबर्ग को तेल अवीव से डिपोर्ट कर दिया गया है। अब खबर है कि वह फ्रांस के लिए रवाना हुई हैं। इसके अलावा उस जहाज को सीज कर लिया गया है, जिसमें सवार होकर वह आई थीं।
इस बीच इजरायल ने सोमवार को गाजा में फिर से ऐक्शन लिया है। उसके इस ऐक्शन में लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के हमले में 14 लोग अमेरिका की मदद से चलने वाले गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन से भी जुड़े थे। यह सहायता केंद्र दक्षिणी राफा में चलता है। बता दें कि इजरायल ने पहले ही ग्रेटा थनबर्ग को चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि वह आती हैं तो फिर हम भी कुछ करने के लिए स्वतंत्र हैं। इजरायल लगातार यह कहता रहा है कि गाजा को मदद करना एक तरह से हमास की ताकत में इजाफा करना है। ग्रेटा थनबर्ग मदलीन नाम के जहाज पर सवार होकर आई थीं। इस जहाज में अल जजीरा के एक पत्रकार उमर फयाद भी सवार थे। ग्रेटा समेत सभी 12 लोगों को इजरायल ने डिपोर्ट किया है।
You Might Also Like
ईरान के परमाणु ठिकानों पर US का बड़ा हमला, फोर्डो, नतांज और इस्फहान में गिराए बंकर बस्टर बम, ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं
वाशिंगटन/ तेहरान अमेरिका ने ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान हैं।...
इजराइल के हैकर्स ने ईरान के क्रिप्टो एक्सचेंज से 90 मिलियन डॉलर चुराकर नष्ट कर दिए
नई दिल्ली ईरान और इजरायल का युद्ध अब डिजिटल तौर पर आर्थिक नुकसान की ओर बढ़ गया है। प्रीडेटरी स्पैरो...
अवामी लीग ने शेख हसीना के खिलाफ आईसीटी द्वारा मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने की कड़ी निंदा की
ढाका अवामी लीग ने शनिवार को अपनी पार्टी की नेता और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय...
बीते 48 घंटे में इजराइल के कई शहरों में मिसाइलों और ड्रोन हमलों के बाद हालात युद्ध जैसे बन गए, स्कूल और दफ्तर बंद
ईरान ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी जंग अब इजराइली जमीन पर तबाही बनकर टूट रही है। बीते 48 घंटे...