सिक्किम में हनीमून मनाने गया यूपी का एक कपल, दोनों पति-पत्नी पिछले 12 दिनों से लापता

प्रतापगढ़
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की तरह ही उत्तर प्रदेश का एक कपल भी हनीमून मनाने गया लापता हो गया है। दोनों पति-पत्नी पिछले 12 दिनों से लापता है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि जिस टूरिस्ट वाहन में ये जोड़ा सवार था, उसके साथ हादसा हो गया और वो खाई में गिर गया। अब पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
प्रतापगढ़ में शादी, सिक्किम में हनीमून
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के नवविवाहित कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) और अंकिता (26) की शादी 5 मई को हुई थी। 9 मई को अंकिता की विदाई हुई और 24 मई को वह कौशलेंद्र संग हनीमून मनाने सिक्किम गई। लेकिन, वहां पर दोनों लापता हो गए। बता दें कि कौशलेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। वह प्रतापगढ़ जिले के राहा टीकर गांव सांगीपुर का रहने वाला है। उसके पिता का नाम शेर बहादुर सिंह है. वहीं, अंकिता पट्टी कोतवाली क्षेत्र के धनगढ़ सराय छिवलहा गांव निवासी विजय सिंह की बेटी है। दोनों की शादी से परिवार वाले बहुत खुश थे।
दोनों पति-पत्नी हुए हादसे का शिकार!
बताया जा रहा है कि कौशलेंद्र और अंकिता दोनों हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गए थे। जिस वाहन में ये दोनों सवार हुए थे। वो वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन करीब 1000 फीट की गहराई में तीस्ता नदी में जा गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई, दो घायल हो गए। जबकि आठ लोग लापता हो गए। इन आठ लोगों में ही दो कौशलेंद्र और अंकिता है। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। लेकिन, अभी तक लापता की तलाश नहीं हो पाई।
You Might Also Like
गाजियाबाद में महिला ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल कर 24 लाख रुपये के अलावा 25 तोला सोने के जेवर ऐंठने का आरोप लगाया
गाजियाबाद गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में रहने वाली महिला ने सोसाइटी के ही व्यक्ति पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर...
दिलीप दोषी के निधन पर टूट गए तेंदुलकर, अनिल कुंबले ने भी लिखा भावुक पोस्ट
नई दिल्ली/लंदन भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोषी का सोमवार को लंदन में कार्डियक अरेस्ट से निधन...
इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 14 शहरों के लिए सभी उड़ानें स्थगित कर दी
नई दिल्ली ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव पर फिलहाल युद्धविराम की कोशिशें चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के...
पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2025 का परिणाम घोषित, काउन्सिलिंग प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ
लखनऊ प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE-P) - 2025 का...