शहर के भारौली रोड पर निरंजना गार्डन में शादी के दौरान लड़की बदलने का मामला सामने आया, दूल्हे ने शादी से किया इंकार

भिंड
शहर के भारौली रोड पर निरंजना गार्डन में शादी के दौरान लड़की बदलने का मामला सामने आया है। इस पर दूल्हे ने तुरंत शादी से इन्कार कर दिया। मामला थाने तक पहुंचा तो दूल्हा व बराती बिना दुल्हन के मायूस होकर से घर लौट गए।
यूपी के इटावा से आई थी बारात
रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गौहानी चकरनगर निवासी 32 वर्षीय आनंद पुत्र नाथूराम तिवारी की शादी भिंड शहर के निरंजना गार्डन से होने वाली थी। दूल्हा आनंद ने बताया कि गांव के ही मनोज शर्मा ने 27 मई को इटावा में लड़की दिखाई थी। लड़की पसंद आने पर गोद भराई की रस्म हुई। मनोज से कुल डेढ़ लाख रुपये के खर्चे में रिश्ता तय हुआ था, जिसमें उसने 70 हजार रुपये पहले ले लिए थे, जबकि शादी में खाना, बराती और वाहन सहित अन्य रश्मों में 80 हजार रुपये खर्च किया।
शादी से पहले बदली दुल्हन
दूल्हा आनंद रविवार को 30 से 35 बरातियों के साथ गार्डन में पहुंच गया। शाम सात बजे मनोज दुल्हन को कार में लेकर आया, लेकिन जब दूल्हे को दूसरी लड़की होने का शक हुआ तो उसने घूंघट खोलने को कहा। उसकी मां ने घूंघट खोला तो लड़की वह नहीं थी, जो इटावा में दिखाई गई थी।
बिना दुल्हन के लौटी बारात
मामला गरमाया तो मौके पर भिंड देहात थाना पुलिस पहुंच गई। लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह असम से छह दिन के लिए आई है। पुलिस ने कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत मांगी, लेकिन शिकायत नहीं दी, लेकिन बाद में मनोज के कहने पर स्वजनों ने लड़के वालों को तीन दिन में पैसे लौटाने का समय दिया। पूरे हंगामे के बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई।
You Might Also Like
ग्वालियर पुलिस ने नशा तस्करों से पांच किलो गांजा किया जब्त, एक लाख के करीब कीमत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्वालियर/गुना कैंट थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात पुराने टोल बिल्डिंग के पास खड़ी कार से तीन नशा तस्करों को...
इंदौर एयरपोर्ट पर इंदौर से जबलपुर जाने वाली उड़ान को अंतिम समय में कैंसिल कर दिया गया
इंदौर देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब इंदौर से जबलपुर जाने वाली उड़ान...
काव्या मारन संकट में, सन टीवी विवाद से IPL टीम पर छाया खतरा! ये है मामला
मुंबई IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की CEO काव्या मारन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं....
रायपुर : मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल
रायपुर : मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल मेगा कैंप से ग्रामीणों को मिलेगा समुचित स्वास्थ्य...