मुजफ्फरनगर में 21 साल की लड़की के साथ हुए गैंगरेप कर की हत्या, इस मामले में पुलिस ने जीजा को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 21 साल की लड़की के साथ हुए गैंगरेप, हत्या और फिर शव को जलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लड़की के जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। इस जीजा ने बैंक से पर्सनल लोन लेकर दो साथियों को 30 हजार रुपए में अपनी साली की सुपारी दी थी। साली की हत्या से पहले उसने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप भी किया। इसके बाद गला दबाकर उसे मार डाला। हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए तीनों ने मिलकर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। मृतका अपने जीजा को काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी।
मामले का खुलासा करने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इसमें मुजफ्फरनगर के एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 23 जनवरी को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी को दामाद आशीष निवासी काल गांव थाना मवाना अपने साथी शादी शुभम और दीपक के साथ ले गया था। तभी से उसकी बेटी लापता चल रही थी। एसपी देहात ने बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंददेव मिश्र ने शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी आशीष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। उसने हत्या की बात को कबूल कर लिया।
निशानदेही पर मिली खोपड़ी, कपड़े-बाल-अंगूठी और निरोध भी बरामद
उसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पुलिस को नानू नहर की कच्ची पटरी पर स्थित बांस की झाड़ियों से युवती के जले हुए शव के अवशेष मिले। पुलिस ने वहां से मानव खोपडी, अधजले कपडे़, अंगूठी, बालों का कलेचर, बाल, निरोध आदि बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद पत्नी की छोटी बहन से उसकी बातचीत होने से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों के बीच संबंध बन गए। पिछले दो महीने से साली रुपये और सामान का दबाव उस पर बना रही थी। उसे ब्लैकमेल कर रही थी।
आरोपी दौराला के आर्यवृत अस्पताल में काम करता है। तंग आकर उसने अपने साथी शुभम व दीपक निवासी गांव मडियाई थाना सरधना जिला मेरठ के साथ मिलकर हत्या की योजना तैयार की। आरोपी ने बैंक से पर्सनल लोन लेकर 30 हजार रुपये हत्या करने के लिए अपने साथियों को दिए थे। योजना के मुताबिक तीनों आरोपी युवती को लेकर युवती को साथ लेकर नानू नहर की कच्ची पटरी पर लेकर पहुंचे। पहले आरोपियों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद चुन्नी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मौके से फोरेंसिक टीम ने मानव खोपड़ी, मृतका का क्लेचर आदि बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को चालान कर दिया है, जबकि उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
You Might Also Like
राजस्थान के भक्त ने की डोनेशन, बांके बिहारी मंदिर में 200 रुपये के नोटों से बनी ड्रेस चढ़ाई
वृंदावन उत्तर प्रदेश एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है, जो भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का केंद्र माना जाता है। यहां कई...
ऑपरेशन के बाद अस्पताल में भर्ती मरीज ने आंखें खोलीं तो बगल वाले बेड पर 22 दिनों से लापता पत्नी भर्ती मिली
उन्नाव मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने अपनी आंखें खोलीं तो उसके बगल वाले बेड...
सीएम योगी ने बागपत में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अजित सिंह की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण
बागपत सीएम योगी ने बुधवार को बागपत में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अजित सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।...
महाकुंभ में गंगा सेवा दूत न केवल माँ गंगा की निर्मलता बनाए रखने में जुटे हैं, बल्कि स्वच्छता के प्रति संदेश भी फैला रहे
प्रयागराज महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के जरिए आम लोगों में महाप्रसाद बांटा जा रहा है। इससे लाखों श्रद्धालु...