बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर

बलरामपुर
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बरहनी नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे सवारी से भरे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी.
पुलिस के अनुसार, ई-रिक्शा शंकरपुर चौराहे की ओर जा रहा था, जबकि कार बलरामपुर से बरहनी की ओर तेज़ गति में आ रही थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. ई-रिक्शा में सवार 45 साल के मुस्तफा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 70 साल के हुसैन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. तुलसीपुर के सीओ बृजनंदन राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राकेश यादव मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की है. हादसे के बाद हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान्य किया.
You Might Also Like
कांवड़ यात्रा में सख्ती: यूपी पुलिस ने DJ, त्रिशूल और बिना साइलेंसर बाइक पर लगाई रोक
मेरठ सावन के महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार यूपी पुलिस ने सख्ती दिखाने का फैसला...
यूपी के इस इलाके में आज–कल भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
लखनऊ देशभर में इन दिनों खूब बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को आने वाले दिनों में कई...
मेरठ में सीएम योगी का कांवड़ियों को सम्मान, हुड़दंगियों को दी कड़ी चेतावनी
मेरठ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। सीएम ने साफ कहा...
भंडारे में खुशियों की जगह मातम: एक्सप्रेस-वे पर हादसे में एक ही परिवार के कई सदस्य मारे गए
मथुरा मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात नींद की झपकी आने के कारण चालक ने ईको कार आगे...