आकाश में मचा हड़कंप: उड़ते विमान के इंजन में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

लॉस एंजिलिस
हवा में उड़ते हुए विमान के इंजन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। डेल्टा एयरलाइन का यह बोइंग विमान लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अटलांटा जा रहा था। फ्लाइट डीएल446 के इंजन में टेकऑफ के तुरंत बाद आग लग गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें बाएं इंजन से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। हालांकि किसी तरह का हादसा नहीं हुआ और विमान को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।
इमरजेंसी का हुआ था ऐलान
रिपोर्ट के मुताबिक विमान में आग लगने की घटना के बाद तुरंत विमान में इमरजेंसी की घोषणा की गई। इसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर ले जाने की तैयारी शुरू हो गई। लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर एटीसी ने विमान को वापस आने के लिए गाइड किया। इसके बाद ग्राउंड की इमरजेंसी सेवाओं की तैनाती का आदेश दे दिया गया।
फ्लाइट डीएल446 पहले पैसिफिक के ऊपर गया। इसके बाद वह डॉनी और पैरामाउंट क्षेत्र से नीचे उतरने लगा। इस बीच विमान के क्रू मेंबर्स ने सुरक्षित लैंडिंग की पूरी तैयारी कर ली। इस दौरान विमान की गति और ऊंचाई पूरी तरह से नियंत्रण में थी।
यात्रियों को दी गई सूचना
विमान में बैठे यात्रियों ने घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विमान के कैप्टन ने अनाउंस किया कि इंजन में आग की बात को वेरिफाई किया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जांच शुरू कर दी है। यह एयरक्राफ्ट करीब 25 साल पुराना है। इसमें दो जीई सीएफ-6 इंजन लगे हुए हैं।
पहली बार नहीं
यह पहली बार नहीं है जब डेल्टा के विमान में ऐसी समस्या हुई है। अप्रैल में, एक अन्य डेल्टा विमान ने ओरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग पकड़ ली थी। डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान 1213 के विमान के इंजन में उस समय आग लग गई थी जब वह अटलांटा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। यह विमान एक एयरबस A330 था, जिसमें उस समय 282 यात्री, 10 विमान परिचारक और दो पायलट थे। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।
You Might Also Like
इंडोनेशियाई समुद्र में लगी भीषण आग, 280 यात्रियों वाला जहाज बना आग का गोला
इंडोनेशिया इंडोनेशिया के तट पर 280 लोगों से भरी एक जहाज में आग लग गई, जिससे घबराए यात्रियों ने समुद्र...
समुद्र में समाया क्रूज जहाज़: 37 की मौत, देश में पसरा मातम
वियतनाम वियतनाम में एक भीषण हादसे में पर्यटकों से भरा एक क्रूज जहाज समुद्र में पलट गया है जिससे अब...
नाइजर में आतंकियों के चंगुल में फंसे रंजीत सिंह, उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी से की मदद की अपील
नाइजर पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर के डोसो क्षेत्र में बीती 15 जुलाई को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने...
जिस डिफेंस सिस्टम को उड़ाया था, अब वही बना ताकत का जवाब! ईरान की इजरायल को खुली चेतावनी
दुबई पिछले महीने 12 दिनों के ईरान-इजरायल संघर्ष के दौरान इजरायली सुरक्षा बलों के हमले में ईरान का एयर डिफेंस...