Uncategorized

21वीं सदी की IND vs ENG बेस्ट XI, आकाश चोपड़ा ने रोहित-धोनी समेत कई दिग्गजों को नहीं दी जगह

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने 21वीं सदी में खेलने वाले भारतीय और इंग्लिश क्रिकेटरों की एक संयुक्त टेस्ट XI चुनी है। इस टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और एलिस्टर कुक जैसे कई दिग्गज है, वहीं ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। हालांकि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे कई बड़े नाम लिस्ट से गायब है। आईए एक नजर डालते हैं आकाश चोपड़ा की 21वीं सदी की इंडिया वर्सेस इंग्लैंड XI पर-

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस टीम को चुनते हुए कहा, "सलामी बल्लेबाज कौन होना चाहिए? मुझे लगता है कि इसमें कोई सवाल या संदेह नहीं है। आपको वीरेंद्र सहवाग को एक तरफ रखना होगा। उनके नाम दो तिहरे शतक और ढेरों रन हैं। उनके अलावा, एलिस्टर कुक को भी कोई चुनौती नहीं दे रहा है। एक लगातार मारता है, दूसरा जिद के साथ अड़ा रहता है, लेकिन दोनों रन बनाते हैं।

इसके बाद सबसे मुश्किल सवाल आता है – राहुल द्रविड़ या जो रूट? मैं इस सवाल पर पूरी तरह से बंटा हुआ हूं। चूंकि मैं भारतीय हूं और जैमी के साथ खेल चुका हूं, इसलिए मैं निश्चित तौर पर राहुल भाई को अपनी टीम में रखना चाहूंगा, लेकिन अगर आप जो रूट को अपनी टीम में रखते हैं तो मैं आपसे बहस नहीं करूंगा।

नंबर 4 पर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मैं सचिन तेंदुलकर के साथ हूं। आप इसके खिलाफ क्यों बहस करेंगे? वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। आप सोच रहे होंगे कि क्या कोई और वहां हो सकता था नहीं।

पांचवें नंबर पर चर्चा चल रही है। केविन पीटरसन या विराट कोहली हो सकते हैं। अगर आप अंग्रेज हैं तो आप पीटरसन को चुनना चाहेंगे, लेकिन फिर विराट कोहली भी हैं। मुझे नहीं पता कि आप विराट कोहली को कैसे बाहर रख सकते हैं। इसलिए मैं पांचवें नंबर पर विराट कोहली को रखूंगा।

नंबर 6 पर मैंने ऋषभ पंत को चुना है। अचानक, ऐसा लग रहा है कि मैं एक भारतीय टीम बना रहा हूं। जब मैं किसी विकेटकीपर के बारे में सोचता हूं, तो मुझे इंग्लैंड का कोई भी ऐसा खिलाड़ी याद नहीं आता जिसके बारे में आप कह सकें कि उसका नाम टीम में होना चाहिए।

नंबर 7 पर मेरे पास बेन स्टोक्स हैं। यहां बेन स्टोक्स और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच मुकाबला था। फ्लिंटॉफ का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2005 की एशेज को कौन भूल सकता है? लेकिन बेन स्टोक्स, जो बड़े मौकों पर कमाल करते हैं। 21वीं सदी में हमारे पास उनसे मुकाबला करने वाला कोई नहीं है।

इसके बाद, मैंने रविचंद्रन अश्विन का नाम रखा है। अगर मैच इंग्लैंड में होंगे तो मैं केवल एक स्पिनर के साथ खेलूंगा। आप ग्रीम स्वान के बारे में भी सोच सकते हैं, लेकिन आप अश्विन को कैसे बाहर रख सकते हैं? आप हरभजन सिंह के बारे में भी सोच सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक उनके प्रदर्शन को देखते हुए, मुझे रविचंद्रन अश्विन को चुनना होगा।

इसके बाद, मैं तीन तेज गेंदबाज रखूंगा, जिनमें सर जिमी एंडरसन सबसे ऊपर हैं। वह चैंपियन हैं। जसप्रीत बुमराह भी टीम में रहेंगे, चाहे मैच भारत में हो या इंग्लैंड में। अगर मैच इंग्लैंड में हो रहे हैं, तो मैं 11वें नंबर पर जहीर खान के बारे में सोचूंगा, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड को रखूंगा। वह इन परिस्थितियों में एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। भारत में मुझे एक और स्पिनर की जरूरत होगी। फिर मैं रवींद्र जडेजा का नाम रखूंगा।"

आकाश चोपड़ा की 21वीं सदी की IND vs ENG XI- वीरेंद्र सहवाग, सर एलिस्टर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन, जसप्रित बुमरा, स्टुअर्ट ब्रॉड/रवींद्र जड़ेजा

 

admin
the authoradmin