बिहार

पटना से कोलकाता तक मर्डर मिस्ट्री: चंदन मिश्रा हत्याकांड के शूटर फ्लैट में ऐसे दबोचे गए

पटना/कोलकाता
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या करने के बाद सभी शूटर पश्चिम बंगाल भाग गए। बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने मिलकर शुक्रवार देर रात उन्हें कोलकाता से सटे न्यू टाउन से पकड़ा। ये सभी मर्डर के बाद भागकर यहां एक फ्लैट में छिपे हुए थे। मोबाइल फोन की लोकशन के आधार पर उन्हें ट्रैस किया गया। चंदन मिश्रा हत्याकांड में कुल 5 आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है, इनमें से 4 शूटर बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक उनके नाम नहीं पता चल पाए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा कि कि सभी आरोपी न्यू टाउन इलाक के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में छिपे हुए थे। पांच में से चार आरोपी सीधे तौर पर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे। जबकि पांचवां आरोपी हत्या की साजिश में शामिल था या सिर्फ शूटरों को छिपाने में मदद कर रहा था, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

फोन की लोकेशन से पकड़े गए
उन्होंने बताया कि आरोपियों को मोबाइल फोन टावर की लोकेशन के आधार पर ट्रैक किया गया। इसके बाद उनके ठिकाने का पुलिस को पता चला। बिहार पुलिस पांचों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। अदालत से रिमांड मिलने के बाद सभी को पटना लाया जाएगा। तब तक वहीं पर उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह 5 अपराधियों ने गोलियों से भूनकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी थी। मर्डर केस में सजायाफ्ता चंदन पैरोल पर जेल से बाहर आया था और पारस अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था। बदमाशों ने उसे दो दर्जन गोलियां मारीं। सभी शूटरों की तस्वीर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में हथियार के साथ कैद हुई थी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सामने नहीं आए
शुरुआती जांच में सामने आया कि फुलवारीशरीफ के रहने वाले बदमाश तौसीफ बादशाह और उसके साथियों ने मिलकर इस शूटआउट को अंजाम दिया। पुलिस ने शूटरों की पहचान कर ली। सभी को पकड़ने के लिए कई जिलों में छापेमारी की गई। इसके बाद उनके पश्चिम बंगाल भागने की सूचना मिली। फिर एक टीम को तुरंत कोलकाता भेजा गया। यहां शुक्रवार को कई जगहों पर छापा मारा और 5 आरोपी पकड़ाए गए। गिरफ्तार आरोपियों में कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि चंदन के पूर्व साथी शेरू सिंह ने ही तौसीफ के जरिए उसे मरवाया। शेरू और चंदन ने मिलकर बक्सर में कई मर्डर किए थे। शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है। एसटीएफ ने उससे भी पूछताछ की है।

admin
the authoradmin