स्कॉर्पियो की टक्कर से 10 वर्षीय बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क की जाम

मोतिहारी
मोतिहारी के पकड़ीदयाल-ढाका मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह घटना शिकारगंज थाना क्षेत्र के शिकारगंज और कठमालिया के बीच स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप हुई। मृतक की पहचान सिरौना पंचायत वार्ड संख्या-7 निवासी मोहम्मद महबूब आलम के पुत्र मोहम्मद दिलशान के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो पकड़ीदयाल से ढाका की ओर जा रही थी। उस पर सवार लोग बारात कर पटना से घोड़ासहन लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन चालक को झपकी आ गई, जिससे स्कॉर्पियो का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े दिलशान को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी। हादसे में दिलशान की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो पर सवार लोग चालक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और चालक को पकड़कर एक घर में बंद कर दिया। सूचना पर शिकारगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और एएसआई सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए।
बाद में चिरैया की सीओ आराधना कुमारी, चिरैया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा ढाका और कुंडवा चैनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन देकर लगभग एक घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया।
जाम के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया है। शिकारगंज पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है, जो घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अमवा टोला गांव की बताई जा रही है। मृतक दिलशान अपने छह भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी चार बहनें भी हैं। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
You Might Also Like
पटना में अभी बारिश का इंतजार, उमस से लोग परेशान
पटना बिहार के कई जिलों में हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। वहीं कुछ जिलों में बारिश कम...
गंगा नदी पर पुल बन जाने से लोगों में खुशी की लहर, सीएम नीतीश कुमार के इस तोहफे से गदगद हुए राघोपुरवासी
वैशाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशालीवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने सोमवार को कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक जाने...
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि
पटना, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर बिहार भाजपा प्रदेश...
बिहार में सात आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण, सीवान के एसपी भी बदले गए
पटना, बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा है। इस बीच, बिहार सरकार ने...